मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को विदिशा पहुँचे। जहाँ वो एसएटीआई कॉलेज में आयोजित कर्जमाफी कार्यक्रम में शामिल हुए और लाभान्वित किसानों को कर्जमाफी के प्रमाणपत्र बाँटे।, इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने विदिशा जिले में बनने वाली 36 गौशालाओं का भूमिपूजन किया और गंजबासौदा-सिरोंज सीसी रोड का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि विदिशा जिले के 2 लाख से ज्यादा किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिला है। इस कार्यक्रम में विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, विदिशा विधायक शशांक भार्गव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, पूर्व वित्तमंत्री राघव जी भाई की इस कार्यक्रम में मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
इस दौरान अपने भाषण में सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर आड़े हाथों लिया और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा।