दमोह पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता कर किसान कर्ज माफी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमोह में 80 फ़ीसदी से अधिक किसानों के फॉर्म जमा हो चुके हैं और बहुत जल्द उनके खातों में राशि आना शुरू हो जाएगी। साथ ही किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के बात भी कही। वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का पक्ष साफ है वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही राम मंदिर बनने की बात कह रहे हैं।