हरदा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार की कर्ज माफ़ी योजना पर सवाल उठाए | कमल पटेल ने कहा की हरदा जिले में हजारो किसानो के नाम ऋण माफ़ी योजना में छोड़ दिए गए है | योजना में 2007 मार्च के कर्जदार किसानो का ऋण माफ़ नहीं किया जा रहा है | साथ ही पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सरकार पर किसानो को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने घोषणा की थी की सभी किसानो का ऋण माफ़ किया जायेगा | इसलिए सभी किसानो का कर्ज माफ़ किया जाये | योजना में विसंगतिया दूर नहीं करने पर विधायक कमल पटेल ने आंदोलन की चेतावनी दी है |