बुधनी में सहकारी समितियां किसानों की मदद करने के बजाय उनका शोषण करने का काम कर रही हैं। ये समितियाँ फर्जी तरीके से किसानों के खाते से पैसे निकाल रही हैं और किसी को खबर तक नहीं है। ताजा मामले में भादाकुई के प्रबंधक मोहन और अशोक मीना ने फर्जी अंगूठा लगाकर एक किसान के खाते से 75,000 रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत किसान ने कई बड़े अधिकारियों से की है पर कोई उसकी मदद करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं किसान का कहना है कि कमलनाथ सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। सरकार खुद को किसानों का हितैषी बताती है, पर किसानों के लिए कुछ नहीं करती।