बागली के आसपास के लवगभग 60 गांवो में प्रसिध्द स्थान कांगरिया महादेव पर किसानों ने प्याज की माला चढ़ाई….लोगों की मान्यता है कि जब भी किसान पर कोई संकट आता है तो यहां मान मन्नत करने पर वह संकट दूर हो जाता है कई बार पानी नहीं आने की स्थिति में यहां पूजा पाठ की जाती है तो क्षेत्र में वर्षा होती है इसी मान्यता के चलते इस वर्ष प्याज लहसुन के भाव में निरंतर आ रही कमी के चलते किसानों ने शनिवार को धावड़िया के सरपंच तेज सिंह ओसारी के साथा मिलकर प्याज की माला बनाकर देवता को चढ़ाई….