सीएम कमलनाथ का आरोप है कि किसानों के नाम पर राज्य में पिछली सरकार के दौरान 2000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया। किसानों के नाम पर सहकारी बैंकों में सबसे अधिक घोटालों की शिकायतें मिल रही हैं। कई किसानों ने कर्ज लिया ही नहीं और उनके नाम कर्जवाले किसानों की लिस्ट में शामिल हैं। ये घोटाले पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। कमलनाथ ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।