कमलनाथ सरकार के साथ एक और धोखा. जिन विधायकों के दम पर कमलनाथ सरकार अपनी रणनीति का दमखम दिखा रहे थे. वही रणनीति अब फेल हो रही है. विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम कमलनाथ बीजेपी के दो विधायक तोड़ लाए थे. नारायाण त्रिपाठी और शरद कोल. इनमें से एक अपने घर यानि कि बीजेपी लौट गए हैं. मॉब लिंचिंग विधेयक पर ब्यौहारी से बीजेपी विधायक शरद कोल ने सरकार के पक्ष में वोटिंग की थी. उस वक्त ये ऐलान हो गया था कि कोल अब बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ मिल चुके हैं. उस वक्त कोल सीएम के साथ भी नजर आए और भरत मिलाप जैसे बयान भी दिए. लेकिन अब पांसा एक बार फिर पलट गया है. कोल ने कांग्रेस को दिया अपना कोल एक बार फिर तोड़ दिया. और कह दिया कि वो अपनी ही पार्टी के साथ हैं. कोल ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी विधायक हैं और रहेंगे. सुनने में आया है कि कांग्रेस और कोल के बीच जो डील हुई थी वो रद्द हो गई. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.