कोरबा में पुलिस ने कामबिंग गश्त के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक देसी पिस्टल पकड़ी है। पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में दर्री पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर चेक किया तो पुलिस को ढाई लाख से अधिक मात्रा की 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़कर पूँछताछ कर रही है।