कौटिल्य को टक्कर देने में जुटा ग्वालियर का दक्ष
दिखने में साधारण सा दिखने वाला यह बच्चा किसी भी मायने में साधारण नहीं है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले दक्ष साहनी को अधिकांश देशों की राजधानी ,भाषा ,मुद्रा और उस देश की सीमा किन किन देशों से जुड़ी है, यह सारी जानकारी मुंह जुबानी याद है। दक्ष को बचपन से ही जियोग्राफी से काफी लगाव है इसीलिए वह खास तौर पर इन देशों के बारे में निरंतर पढ़ते रहते हैं,। दक्ष के पिता कपिल साहनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि व बेटे के हुनर को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भी तैयारी करा रहे हैं। इसके अलावा देश की अलग अलग संस्थान की ओर से कराए जाने वाले टैलेंट सर्च कंपटीशन की तैयारी करा रहे हैं। दक्ष का कहना है कि वह बड़ा होकर नासा में काम करना चाहता है इसको लेकर वह अभी से तैयारियों में जुट गया है ।