छिंदवाड़ा में कौन देवकी कौन यशोदा? नकुल को जिताने मां उतरी मैदान में

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की पत्नी और छिंदवाड़ा की पूर्व सांसद अलकानाथ अपने बेटे नकुलनाथ के प्रचार के लिए जिले में निकलीं। आमतौर पर दिल्ली में रहने वाली अलका नाथ ने बेटे को जिताने के लिए अब छिंदवाड़ा में डेरा डाल लिया है। पूर्व सांसद अलकानाथ ने उमरानाला मैं आयोजित कांग्रेस के महिला सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया। अलकानाथ ने कहा कि श्रीकृष्ण को जन्म माँ देवकी ने किया था परन्तु उसका लालन पालन मैया यशोदा ने किया है मैं वर्तमान मैं देवकी की भूमिका मैं हू और छिंदवाड़ा माँ यशोदा का कर्तव्य निभा रहा है। अलकानाथ ने कहा की आज से 40 साल पहले मैं और मेरे स्व सास ससुर भी नहीं चाहते थे की कमलनाथ राजनीति मैं आये परन्तु वे आये और छिंदवाड़ा जिला उनके प्रयासों से भारत के लिए एक उदाहरण बन गया है नकुल को लेकर भी मेरा यही मन था परन्तु छिंदवाड़ा के प्रेम और छिंदवाड़ावासियो के अधिकार भरे फोन ने मुझे फिर मजबूर कर दिया और आज इतिहास फिर अपने आपको दोहरा रहा है हमने नकुल को छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दिया है

(Visited 152 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT