कौन हैं बीजेपी के नए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष?

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। पिछले 13 सालों से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का पद संभाल रहे रामलाल की आरएसएस में वापसी हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री बीएल संतोष को प्रमोशन देते हुए रामलाल की जगह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया है। आपको बता दें कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ही सबसे पॉवरफुल पद होता है। बीजेपी में संगठन महामंत्री आरएसएस से प्रतिनियुक्ति पर आए किसी प्रचारक को ही बनाया जाता है और उसका काम बीजेपी और आरएसएस के बीच समन्वय का होता है। दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभव रखने वाले बीएल संतोष को कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए जाना जाता है। बीजेपी के नए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले हैं। पेशे से केमिकल इंजीनियर रहे बीएल संतोष अब तक रामलाल के सहयोगी के तौर पर पार्टी में संयुक्त महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही साथ दक्षिण भारत के प्रभारी के तौर पर संबंधित राज्यों में बीजेपी के प्रसार की ज़िम्मेदारी भी उन थी। प्रचारक के रूप में काम करने वाले बीएल संतोष को संघ ने बाद में बीजेपी में भेज दिया। तब वह कर्नाटक प्रदेश संगठन में आरएसएस कोटे से संगठन महामंत्री बने। 2008 के विधानसभा चुनाव में बीएल संतोष ने पर्दे के पीछे रहकर पूरी रणनीति तैयार की थी। हालांकि बाद में संतोष की येदियुरप्पा से नहीं पटी और बीजेपी ने बीएल संतोष को राष्ट्रीय टीम में संयुक्त महासचिव का पद देते हुए दिल्ली बुला लिया। अब उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है।

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT