गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर बीजेपी के सांसद बने केपी यादव अब फुल फॉर्म में नजर आने लगे हैं। कलेक्ट्रेट में अपनी पहली ही बैठक में केपी यादव ने अधिकारियों को अपने तेवर दिखा दिये। परिचय बैठक लेने के बाद केपी यादव ने अधिकारियों से साफ कहा कि अधिकारी अगर अच्छा काम करेंगे तो उनकी तारीफ की जाएगी लेकिन अगर लापरवाही करेंगे तो उन्हें बेइज्जती महसूस हो सकती है। केपी यादव ने खाद्य विभाग और सहकारी बैंक के प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि चना बेचने के एक साल बाद भी 103 किसानों को भुगतान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। हालांकि बैठक में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी अधिकारियों पर हावी नजर आए। फिलहाल सांसद के तेवर देखकर अधिकारियों में हलचल मची हुई है।