रायसेन के बरेली में एक बार फिर कलयुगी पिता का घिनौना अपराध सामने आया है जहां सौतेले पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को घर में अकेला पा कर उसके साथ दुष्कर्म किया….दरहसल रायसेन के बरेली में आरोपी राजू धानक अपने से 10 साल बड़ी महिला के साथ लिव इन मे रह रहा था जिस महिला के साथ राजू रह रहा था उसकी 15 वर्षीय बेटी ओर छोटी बेटी भी साथ में रहती थी….26 मार्च को जब लड़की की माँ कही बाहर गयी हुई थी तब मौका पाकर राजू ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बेटी को किसी को कुछ भी ना बताने की धमकी दी…..जब लड़की की माँ घर लौटी तो परिस्थिति को भांपते हुए बेटी से पुछा तो लड़की ने सारी बात माँ को बताई…..जिसके बाद माँ ओर लड़की की मौसी ने बरेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई… जिस पर बरेली पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को न्यायलय में पेश किया।