कुरवाई में धूमधाम से मना भुजरिया का त्योहार
कुरवाई में रही भुजरिया की धूम सामूहिक भजन पूजन और चल समारोह गले मिलकर दूर किए गिले शिकवे
कुरवाई अंचल में भुजरिया का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए और पुरानी गलतियों को भुलाकर भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। इस मौके पर कुरवाई में कई जगह सामूहिक भजन पूजन हुआ और चल समारोह निकाले गए। महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने एक-दूसरे के गले लगकर पुराने गिले शिकवे दूर किए और गलतियों को भुलाकर प्रेम और भाईचारे से रहने का संदेश दिया। कुरवाई मंडी बामोरा सहित पूरे अंचल में भुजरिया मिलन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। अंचल में दिनभर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा। बाल्मीकि समाज ने निशान यात्रा निकाली और नगर में बाजे गाजों के साथ भुजरिया की शोभायात्रा निकली। वहीं भुजरिया मेला लगाकर बच्चों के झूले, खिलौनों की दुकानें लगाईं गईं। इस मौके पर विधायक हरि सिंह सप्रे, कुरवाई नगर पालिका अध्यक्ष हसरुद्दीन खान भी मौजूद रहे..
कुरवाई से दीपक राय की रिपोर्ट