विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के पवई गांव में नहर नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बाहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बुधवार को चुनाव में वोट डालने के बजाय नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। बूथ पर पोलिंग कराने आए अधिकारी और कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। समझाने के बावजूद ग्रामीण वोट डालने के लिए राजी नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 5 सालों से गांव में एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया। इसलिए उन्होंने इस बार मतदान नहीं करने का मन बनाया है।