दमोह जिले के ग्राम सकोर में रहने वाले नवागत कांग्रेसी नेता डॉक्टर रामकृष्ण कुसमरिया की नातिन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके गांव पहुंचे. दमोह में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे सकोर गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने डॉ रामकृष्ण कुसमरिया के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने शादी समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सकोर में स्थित मंदिर के दर्शन किए, बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने भी सीएम के साथ शादी समारोह में शिरकत की. हेलीपैड पहुंचकर सीएम कमलनाथ ने मीडिया से रूबरू होते हुए किसानों के कर्ज माफी की बात कही. वही आचार संहिता लग जाने के कारण अनेक किसानों के कर्ज माफी नहीं होने की बात भी स्वीकार की. इसी दौरान दमोह सांसद प्रहलाद पटेल द्वारा किए गए ट्वीट के सवाल पर सीएम कमलनाथ कन्नी काटते हुए रवाना हो गए।