कुसमारिया की राहुल गांधी को दी चिट्ठी का क्या है राज?

भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कुसमरिया अब कांग्रेसी हो गए हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी की सभा के दौरान सदस्यता लेने वाले कुसमरिया ने राहुल गांधी को एक चिट्ठी भी दी है जिसको लेकर सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि इस चिट्ठी में कुसमरिया ने राहुल को भाजपा को हराने का ब्लूप्रिंट दिय है। हालांकि खुद कुसमरिया ने चिट्ठी राज खोलने से फिलहाल इनकार किया है और कहा है कि समय आने पर राहुल गांधी के जरिए ही चिट्ठी का राज खुलेगा। वहीं कुसमरिया की चिट्ठी के बाद भाजपा में भी खलबली मची हुई है।

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT