क्या 5 दिन में गिर जाएगी MP सरकार?

इंदौर के देपालपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि वो प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिरा सकते हैं। कैलाश ने कहा कि ये सरकार 5 दिन चलने वाली नहीं है। अगर ऊपर से सिग्नल मिल गया तो 15 दिन में उल्टा कर देंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बहुमत नहीं मिलने के बाद भी भाजपा की ओर से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की धमकी दी जाती रही है। वहीं विधानसभा में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़े किए गए थे जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। अब कैलाश के इस बयान से कांग्रेस के आरोपों को बल मिलता नजर आ रहा है। आप भी सुनिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

(Visited 146 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT