झाबुआ उपचुनाव म.प्र के सियासत के लिहाज से सबसे अहम हो गया है…… एक ओर जहां कांग्रेस इसे जीत कर अपने
जादुई आंकड़े को प्राप्त करना चाहती है…. वहीं भाजपा अपने जीते हुए इस सीट को किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहती…… ऐसे में यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है…. अगर वर्तमान के हालात देखें तो…..भाजपा के लिए यह सीट निकालना काफी मुश्किल लग रहा है…. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इस सीट पर कांग्रेस को मात देने के लिए नया प्लान तैयार कर रही है….. जिसके तहत कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं को भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती हैं…. आपको बता दे कि झाबुआ में कांग्रेस दो फाड़ में बंट गयी है… एक ओर जहां पिता-पुत्र भूरिया है… तो वहीं दूसरी ओर जेवियर मेड़ा…. ऐसे में अगर कांग्रेस भूरिया परिवार से किसी को उम्मदिवार बनाती है तो ……भाजपा इसका फायदा उठाते हुए जेवियर मेड़ा को अपना उम्मीदवार बना सकती है…….अगर ऐसा करने में बीजेपी यहां कामयाब हो जाती है तो, उसे इस सीट को जितने से कोई नहीं रोक सकता…. न्यूज लाइव एमपी डेस्क