मध्यप्रदेश में 7 से 11 जनवरी को विधानसभा का सत्र होना है। 8 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनपी प्रजापति का नाम सामने आया है। अगर आंकड़े देखें तो कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष के लिए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कैबिनेट के गठन के बाद जिस तरह खुद कांग्रेस में और उसको समर्थन देने वाले पार्टियों और निर्दलीय विधायकों में खींचतान मची हुई है, उससे कांग्रेस के लिए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करके कांग्रेस को पहले दिन से ही मनोवैज्ञानिक तरीके से घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो कई असंतुष्ट विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। और भाजपा विधानसभा सत्र के पहले दिन ही बड़ा धमाका कर सकती है।