क्या है 616 करोड़ की प्रॉपर्टी का सोर्स, क्या काम करते हैं नकुलनाथ?

MP के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग में जमा किए गए शपथ पत्र के मुताबिक नकुल नाथ के पास 615 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 41 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास 2 करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। शपथ पत्र के मुताबिक नकुल के पास लगभग नौ किलो से अधिक की सोने की सिल्लियां, लगभग आठ किलो चांदी, लगभग 148 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात हैं, जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए है। वहीं उनकी पत्नी के पास 271 ग्राम सोना, लगभग 162 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 58 लाख रुपये से ज्यादा है। नकुलनाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में 8 एकड़ जमीन है। सवाल ये उठता है कि नकुलनाथ की इतनी सारी प्रॉपर्टी का सोर्स क्या है? नकुलनाथ आखिर काम क्या करते हैं। जब हमने इस बारे में जानने की कोशिश की तो पता चला कि नकुलनाथ देश की 20 से ज्यादा कंपनियों में डायरेक्टर हैं। हम इन कंपनियों के नाम आपको बता रहे हैं। खास बात ये है कि इनमें से एक भी कंपनी छिंदवाड़ा या मध्यप्रदेश के पते पर रजिस्टर्ड नहीं है। ये सारी कंपनियां दिल्ली या कोलकाता के पते पर रजिस्टर्ड हैं। ये सारी कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती हैं। कुछ कंपनियां कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ी हैं तो कुछ एग्रो और फूड प्रोडक्ट का कारोबार करती हैं। इसके अलावा आईटी, सर्विसेस, होटल और रेज़ॉर्ट, एविएशन, सिक्योरिटीज से जुड़ी कंपनियों में भी नकुलनाथ की हिस्सेदारी है। कुछ कंपनियों में नकुलनाथ के साथ उनकी मां अलका नाथ, भाई बकुल नाथ और पिता कमलनाथ भी डायरेक्टर है। हम आपको बता रहे हैं नकुलनाथ की कंपनियों की पूरी लिस्ट

(Visited 169 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT