कर्नाटक के बाद एमपी की कमलनाथ सरकार खतरे में है? कई दिनों से ये कयास लगाये जा रहे थे…. जहां एक ओर निर्दलीय विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं… वहीं अब इस मामले को और हवा मिल रही है नए राज्यपाल के नियुक्ति से. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रदेश में नए राज्यपाल लालजी टंडन की नियुक्ति प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ही की गई है…. 1960 से अपना राजनीतिक सफर शुरु करने वाले लालजी टंडन बीजेपी के एक कद्दावर नेता रहे हैं वे यूपी विधान परिषद में 1978 से 1996 तक लगातार एमलसी रहे हैं. और बिहार में राजनीतिक गठजोड़ कर बीजपी की सरकार बनाने में उनका विशेष योगदान रहा है… राजनीतिक मामलों के साथ-साथ कानूनी दांव-पेंच के भी टंडन बड़े जानकार माने जाते हैं.. इसलिए माना जा रहा है कि बीजेपी को इनके कौशल का फायदा मध्य प्रदेश की राजनीति में मिल सकता है….. ऐसे में प्रदेश के राजनीतिक हालात को देखते हुए माना जा रहा है की बीजेपी राज्यपाल लालजी टंडन की नियुक्ति कर सरकार बनाने के लिए एक कदम और आगे बढा चुकी है..