मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी में ही नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा के बेटे वरुण तन्खा ने ट्वीट करके कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। वरुण तन्खा ने ट्वीट करके लिखा है कि मोदी को मिली शानदार जीत जनता की जनता द्वारा और जनता के लिए है और इसको evm हैकिंग का दोषारोपण कर महत्वहीन न करें। यही नहीं वरुण ने कांग्रेस को सलाह दी है कि अगर उसे वर्तमान राजनीति में बने रहना है तो गंभीर रूप से नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। अब वरुण चूंकि मध्यप्रदेश से हैं तो यही माना जा रहा है कि वे कांग्रेस हाइकमान को मध्यप्रदेश के नेतृत्व में बदलाव की सलाह दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कमलनाथ के हाथ में है इसलिए ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वरुण तन्खा कमलनाथ को ही बदलने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि वरुण तन्खा के पिता विवेक तन्खा जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और साढ़े चार लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हारे हैं। सुना गया है कि विवेक तन्खा हार को लेकर कांग्रेस संगठन से काफी नाराज़ हैं और उन्होंने हारने के बाद जबलपुर के दो मंत्रियों को जमकर फटकार लगाई थी। वरुण तन्खा के ट्वीट को भी विवेक तन्खा की नाराज़गी से जोड़कर देखा जा रहा है।