पूर्व सीएम शिवराज जहां खुद को जमीन से जुड़ा नेता बताने की कोशिश में लगे रहते थे और हमेशा जनसाधारण के ज्यादा से ज्यादा नजदीक बने रहे वहीं लगता है नए सीएम कमलनाथ अभी भी कार्पोरेट कल्चर वाले आवरण से निकल नहीं पा रहे हैं। बल्कि छब्बीस जनवरी को छिंदवाड़ा में कमलनाथ एक नए महाराजा अवतार में नजर आए। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कमलनाथ सुनहरे सिंहासन पर महाराजा वाली पोज में बैठे दिखे तो यह सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग इसे सीएम की एक नई छवि गढ़ने का प्रयास मान रहे हैं जो कुछ खास है।