मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को चैलेंज करते हुए शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में नर्मदा नदी के किनारे हुए पौधरोपण की जांच करने के लिए कहा है। गोपाल भार्गव ने कहा है कि दम है तो पौधारोपण मामले की जांच करवाकर दिखाएं। वहीं शिवराज के शासन काल में ही हुए ई टेंडरिंग मामले की जांच के लिए नरोत्तम मिश्रा ताल ठोंक रहे हैं। इन दोनों नेताओं के बयानों पर कांग्रेसी चुटकी ले रहे हैं। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके पूछा है कि आखिर इन नेताओं के निशाने पर कौन है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के नेता एक दूसरे को निपटाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।