मध्यप्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद के घमासान के बीच माना जा रहा है कि एक चेहरा है जिस पर सबकी मुहर लग सकती है। जानकारों की मानें तो इस चेहरे में हर वो खास बात है जो इस समय पीसीसी अध्यक्ष पद के लिए जरूरी है। इस नाम को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी न ही वो कमलनाथ सरकार में किसी पावर सेंटर बनकर काम करेगा। और माना ये भी जा रहा है कि इस नाम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कोई आपत्ति नहीं होगी। जी हां ये नाम है मध्यप्रदेश कांग्रेस में मीडिया की कमान सम्हाल रही शोभा ओझा का…. शोभा ओझा की गिनती मध्यप्रदेश की बडी महिला नेताओं में होती है… शोभा महिला होने के साथ साथ युवा चेहरा भी है और कांग्रेस आलाकमान के करीबी भी… सोनिया गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए शोभा ओझा राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकीं हैं… अटकलें लगाईं जा रही है कि शोभा के नाम को आगे करके आलाकमान महिला के साथ साथ युवा प्रतिनिधित्व का कार्ड भी खेल सकते है। क्योंकि हाल फिलहाल महराज के सिपाही शायद इस चेहरे पर आपत्ति भी न करें…