प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अपने एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। जहाँ इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। और सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सलामी भी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का अवलोकन किया और अधिकारियो के साथ बैठक की। बैठक के बाद कमलनाथ ने धातु से बनी राजा भोज की 7 फिट ऊँची प्रतिमा का अवलोकन किया। और 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जबकि उनके बेटे नकुलनाथ अगले 3 दिनों तक छिंदवाड़ा में ही रहेंगे। और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे। वहीं कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वे दुखी होकर कांग्रेस में शामिल हुए है हम उनका स्वागत करते हैं। यह अभी ट्रेलर है। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा की बीजेपी सरकार ने जो व्यवस्था चौपट करी थी हम उन्हें दुरस्त कर रहे हैं।