लाडकुई से नसरुल्लागंज की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार का तेज रफ्तार में होने के कारण ग्राम भादाकुई के पास एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में लाडकुई निवासी 17 साल की नैनी जैन की मौत हो गई। नैनी 12 कक्षा में पढ़ रही थी। नैनी के पिता का नाम आनंद जैन है। इस हादसे मे नैनी के चचेरे भाई अनमोल पिता मनोज जैन को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस नहीं आने के कारण ये लोग निजी वाहन से स्कूल जा रहे थे। भादाकुई के पास तेज रफ्तार कार से अचानक ड्राइवर का कंट्रोल हट गया और कार खेत में घुस गई। नैनी जैन को गम्भीर चौटें आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अनमोल व कार चालक को मामूली खरोंचे आई हैं।