बुधनी विधानसभा के
लाड़कुई में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई…..
इस बैठक में आगामी त्योहारों के ऊपर चर्चा की गई। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में आदिवासियों का त्यौहार भगोरिया, जतरा होली का दहन और रंगपंचमी है। जिनके ऊपर बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बृजेश सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल, तहसीलदार पीसी पांडे, रेंजर पीके शर्मा चौकी प्रभारी आशीष तिलेठे के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। जिस में मुख्य रुप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, जनपद सदस्य अखलाक खान, ग्राम सरपंच राजेन्द्र मालवीय सहित कई अन्य वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए।