Lockdown के बीच पत्नी को गाड़ी चलाने सिखाने निकले sdm  पड़ गए लेने के देने

लॉक डाउन के दौरान अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाना एसडीएम अनिल जैन पर भारी पड़ गया उनकी इस गलती के लिए उन पर कार्रवाई की गई है और उन्हें सिलवानी एसडीएम के पद से हटा दिया गया है उनकी जगह एलके खरे अब सिलवानी के नए सीएम होंगे आपको बता दें कि आंदोलन के दौरान अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखा रहे थे इस दौरान उन्होंने न मास्क पहना था और ना ही उनकी स्पीड पर कंट्रोल था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है, रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 178 times, 1 visits today)

You might be interested in