कोरोना के चलते कई राज्यों ने पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है. घरेलू उड़ानें और रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. खाने-पीने की चीजें, गैस सिलेंडर और अस्पतालों की गाड़ियों के अलावा कोई गाड़ी नहीं चलेगी. एक तरफ सवा अरब लोगों की एकमुश्त कोशिशें हैं और दूसरी तरफ चंद हजार लोग इन सामूहिक कोशिशों में पलीता लगाने के लिए बाहर निकल आए हैं. तो वही रतलाम कोरोना वायरस पर लोगों की लापरवाही और प्रशासनिक सख्ती सामने आई है .बिना मतलब शहर में घूम रहे लोगों को यातायात पुलिस कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा रही है . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट