कोरोना काल के बीच में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए सौगात दी है। दरअसल इन अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल तक स्कूल के कार्य करने थे जिसमें स्थानीय परीक्षाओं का मूल्यांकन और अन्य कार्य शामिल थे। लेकिन उससे पहले ही मार्च माह में केंद्र सरकार ने लॉक डाउन का ऐलान कर दिया। और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दे दिए। जिसकी वजह से स्कूल बंद हो गए और अतिथि शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया। जिसे दूर करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ऐलान किया है कि सभी अतिथि शिक्षकों को अप्रैल तक का वेतन मिलेगा । जाहिर तौर पर जिस समय महंगाई भत्ते खत्म करने या कम करने या ना दिए जाने जैसी खबरें आ रही हैं उस वक्त में यह खबर अतिथि शिक्षकों के लिए राहत की सांस लेकर आएगी।