कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से इंदौर में सख्ती बढ़ती जा रही है . यहां लॉक डाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों का पुलिस ने जुलूस निकाल दिया यह तस्वीरें एरोड्रम थाने से छोटा बांगड़दा जाने वाली रोड की है जहां s.i. विजेंद्र शर्मा अपने दल के साथ निरीक्षण पर निकले और वहां पर लोगों को लॉक डाउन का उल्लंघन करते देखा ऐसे कम से कम 20 टू व्हीलर और दो चार पहिया वाहन चालकों को जुलूस निकालते हुए थाने तक ले गये हालांकि इस जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया