बड़वानी में शनिवार के दिन लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत के माध्यम से क्षेत्र के 120 लंबित मामलों पर सुनवाई हुई। और लोगों के बीच समझौता कराया गया। इस अदालत में सात विवाहित जोड़े जो कि एक दूसरे से अलग रह रहे थे उनको एक जुट कराया गया। और ट्रैक्टर से हुए एक्सिडेंट में मृतक के परिजनो को 3 लाख रुपये देकर मामले को सुलझाया गया।