उज्जैन के लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देवास जिले के बागली तहसील में स्थित डिगोद के सहकारी सेवा संस्था में पदस्थ सेल्समेन बलवान सिंह के 3 ठिकानों पर छापामारा….जहां करीबन 95 हजार रूपय की नगदी,ज़मीन के कागज, सोने- चांदी के जेवर सहित कुल एक से सवा करोड़ रूपये की सम्पत्ति को लेकर कार्यवाही की गई है….लोकायुक्त पुलिस की यह कार्यवाही करीब 6 -7 घंटे तक चली।….. इस दौरान लोकायुक्त उज्जैन के दो DSP टीम के साथ मौजूद रहे…..वहीं DSP वेदान्त शर्मा ने बताया की सेल्समेन बलवान सिंह 2002 में नौकरी पर लगे थे और तब से अब तक उनकी कमाई करीब 10 से 12 लाख रूपये रही होगी…. जिसके कि बाद शुक्रवार को की गई कार्यवाही में नकदी, जेवरात और जमीनी कागज़ मिलाकर कुल एक से सवा करोड़ रूपये की सम्पत्ति आंकी जा रही है । इसी को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 B के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है…