देवास में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की सभा और रोड शो के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पहले तो हैलिपैड पर धक्कामुक्की हुई उसके बाद सभा स्थल पर भीड़ कम होने के कारण कुर्सियां खाली नजर आईं। रोड शो के रास्ते में भी कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर सिद्धू का मूड खराब कर दिया। सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां भी कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर कुर्सियां फेंककर मारनी शुरू कर दीं। सिद्धू मंच से उनको भगोड़ा बोलकर चैलेंज करते नजर आए। शाम के समय विशेष हैलिकॉप्टर से सिद्धू देवास पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि इस दौरान काफी धुक्का मुक्की हुई जिससे नाराज सिद्धु कार्यकर्ताओं को धकेलते हुए गाड़ी में बैठे गए। (एंबियंस) रोड शो के दौरान गांजाभांग चौराहा पर मोदी-मोदी के नारे लगे जिस पर कांगेसी और मोदी भक्तों के बीच विवाद की स्थिति बनी। (एंबियंस) सिद्धू का रोड शो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय तहसील चौराहा पर पंहुचा जहां सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फेंकु प्रधानमंत्री की संज्ञा देते हुए अडानी व अबानी को लाभ देने की बात कही उसी दौरान सभा स्थल के एक और से मोदी मोदी के नारे लगाये गए जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व मोदी भक्तों के बीच कुर्सियों की फेकम फेंक होने लगी और पुलिस को मामला संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी हो गई जिस पर पुलीस द्वारा बीच बचाव किया गया।