भोपाल की बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक और नोटिस जारी हुआ है। चुनाव आयोग ने यह नोटिस उनके बाबरी मस्जिद के संबंध में दिए गए बयान को लेकर जारी किया है। साध्वी प्रज्ञा ने हालिया बयान में कहा कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के विवादास्पद ढांचे के ऊपर चढ़ी थीं, बल्कि उसे गिराने में भी मदद की थी। साध्वी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस थमा दिया। इससे पहले भी मुम्बई हमले के शहीद हेमंत करकरे पर दिए बयान के मामले में चुनाव आयोग साध्वी प्रज्ञा को नोटिस जारी कर चुका है।