Loksabha chunav 2019 – जानिए क्यों दिग्गी राजा नहीं डाल सके वोट

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपने गृहनगर राजगढ़ में वोट डालने नहीं पहुंच सके. दिग्विजय पूरे समय भोपाल में ही व्यस्त रहे और हर बूथ में जाकर मतदान की जानकरी ली। देश के सबसे चर्चित भोपाल सीट पर दिग्विजय का मुकाबला साध्वी प्रज्ञा से है। और अबकी बार दिग्गी राजा साख दांव पर लगी है। जिसके चलते दिग्विजय पूरे जी जान से दिन भर भोपाल में ही मतदान का जायजा लेने में लगे रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकतर मौकों पर मीडिया बातचीत करने से भी मना कर दिया। हालांकि वोटिंग खत्म होने के बाद दिग्गी राजा ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। और अपनी जी के प्रति आश्वस्त नजर आए। साथ ही दिग्विजय ने कहा कि सांसद बनने के बाद वह अपना हर वचन पूरा करेंगे। इस दौरान दिग्गी राजा ने राजगढ़ में खुद के वोट न डाल पाने का भी अफसोस जताया। और कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि अगले चुनवा तक मेरा नाम भोपाल की मतदाता सूची में जुड़ जाए।

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT