लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गजों ने अपनी सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस में चंबल संभाग के कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ वन टू वन चर्चा करके चुनावी टिप्स दिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों कार्यकर्ता मौजूद थे। दरअसल ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह और भिंड के देवाशीष जरारिया को लेकर बीजेपी के लोग आरोप लगा रहे थे… कि ये टिकट दिग्विजय सिंह ग्रुप के है, ओर इन्ही के कहने पर इन्हें टिकट दिए गया है। जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया इनसे दूरी बना ली है। जिसके बाद आज सिंधिया ने आज दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर उनसे वनटूवन बातचीत की। साथ ही उन्हें चुनावी टिप्स दी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीएसपी के नेता और पूर्व उप महापौर रामनिवास गुर्जर ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली।