कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार को शुजालपुर में चुनावी सभा लेंगे। राहुल गांधी देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लादसिंह टिपानिया के समर्थन में सभा लेने आ रहे हैं। प्रशासन के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी भी सभा की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अभी तक शाजापुर जिले की तीनो विधानसभा में कोई बड़ी सभा या रोड शो नहीं हुआ है और राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस सभा को लेकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान सज्जन वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा और जीतू पटवारी सहित कांग्रेस कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। राहुल गाँधी स्पेशल प्लेन से इंदौर आएंगे उसके बाद हेलीकाप्टर से शुजालपुर पहुचेंगे। आपको बता दें मतदान के अंतिम चरण 19 मई को देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है।