अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बैतूल लोकसभा सीट से बीजेपी की ज्योति धुर्वे 2014 में चुनाव जीती थीं लेकिन उनका जाति प्रमाण पत्र अमान्य करार दिया गया। इस बार बीजेपी ने यहां से दुर्गादास उइके को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने रामू टेकाम को मौका दिया है। ये सीट भी बीजेपी का गढ़ रही है लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलानाथ के सीएम होने के कारण ये सीट कमलनाथ के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।