मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद ये पहला मामला है जब पिता ने विधानसभा और पुत्र ने लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ नामांकन दाखिल किया हो। बहरहाल छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने आखिरकार कुर्ता पैजामा पहनकर अपने पिता कमलनाथ के साथ नामांकन दाखिल कर ही दिया। नकुलनाथ ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि जिस दिन वे कुर्ता पैजामा पहन लेंगे उस दिन समझ लेना कि वे लोकसभा के उम्मीदवार बन गए हैं। मंगलवार को आखिरकार पैंट शर्ट पहनने वाले नकुलनाथ कुर्ता पैजामा में आ गए और अपने पिता के साथ रोड शो में भी शामिल हुए। रोड शो में नकुलनाथ की पत्नी प्रिया और कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ भी उनके साथ थीं। बाद में पिता-पुत्र की जोड़ी ने दशहरा मैदान में एक आम सभा को भी संबोधित किया।