चुनावी दंगल में विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। नेता लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं। और अब इस अखाड़े में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी कूद पड़े हैं। भगवा को लेकर बोलते हुए राकेश सिंह ने कहा कि भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता। आतंकवाद तो प्यार, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। दरअसल राकेश सिंह भगवा के उपर बोल रहे थे पर जुबान फिसलने के कारण भगवा की जगह राकेस आतंकवाद को त्याग बलिदान और तपस्या का प्रतीक बता बैठे। गौरतलब है कि भोपाल सीट से भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया है। और लगातार हिन्दू कार्ड खेल रही है। खैर राकेश सिंह के इस बयान पर बवाल उठना तो तय है पर देखने वाली बात होगी की पार्टी अब इस विवाद से कैसे निपटती है।