भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला सियासत से कहीं आगे निकलकर हर कीमत पर भोपाल लोकसभा सीट जीतने की कोशिश तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में जहां कांग्रेस ने बीजेपी का ही हथियार यानी कि भगवा और धर्म हथिया लिया है और साधु संतों की जमात कांग्रेस के फेवर में सड़क पर उतर आई है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के विजन डाक्यूमेंट के जवाब में अपना संकल्प पत्र पेश कर दिया है। उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में महापौर आलोक शर्मा जिला अध्यक्ष विकास वीरानी, विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने यह संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में बीते हुए कल आज और आने वाले कल की तुलना की गई है। वहीं भोपाल से नई उड़ानें और ट्रेनें शुरू करने की बात कही गई है। हालांकि इस संकल्प पत्र में अधिकांश उन्हीं कामों को आगे बढ़ाने की बात कही गई है जो पहले से ही भोपाल में चल रही हैं।