मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल भोपाल और इंदौर दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी ने इंदौर और भोपाल दोनों की सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कांग्रेस भोपाल में दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बना चुकी है वहीं इंदौर में दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। सूत्रों के मुताबिक भोपाल सीट पर अब बीजेपी की ओर से उमा भारती या साध्वी प्रज्ञा सिंह का नाम फाइनल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की बैठक में मध्यप्रदेश में अभी तक घोषित नहीं की गई आठों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा चुकी है। लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने वाली उमा भारती को भी चुनाव लड़ने के लिए मना लिया गया है और उन्हें भोपाल से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उमा के न मानने की सूरत में साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। पहले भोपाल से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम चला था लेकिन तोमर का नाम मुरैना से घोषित हो चुका है और उन्हें वहीं से लड़ने के लिए कहा गया है। इस लिहाज से अगर भोपाल में दिग्विजय के सामने उनकी चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी उमा भारती को उतारा जाता है तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा। नहीं तो साध्वी प्रज्ञा तो तैयार ही बैठी हैं। जानकारी के मुताबिक जिस तरह इंदौर में ताई सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है उसको देखते हुए वहां कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया जा सकता है।