MP की बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी की गुटबाजी कांग्रेस को जीत दिलाएगी। ये दावा है वारासिवनी के विधायक प्रदीप जायसवाल का। प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा किया कि प्रदेश और केन्द्र में भी कांग्रेस को अनुमान से ज्यादा सीटें मिलेंगी। जायसवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को सीएम कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार वारासिवनी आ रहे है। जहॉ पर वह एक विशाल आमसभा को संबोधित करेगे।