बीजेपी ने चुनाव आयोग में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री जयवर्धन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जयवर्धन सिंह प्रदेश के ठेकेदारों और बिल्डरों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वोट नहीं करने पर दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर आलोक शर्मा, विधायक विश्वास सारंग, जिला अध्यक्ष विकास वीरानी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी शिकायत लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के पास पहुंचे। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को भोपाल लोकसभा क्षेत्र से बाहर रखने की मांग की है।