Loksabha Election 2019- छिंदवाड़ा में तन्खा और भनोट ने की Congress Manifesto की तारीफ

छिंदवाड़ा मैं आज कांग्रेस के राज्य सभा सांसद एवं जबलपुर के लोकसभा प्रत्याशी विवेक तन्खा एवं प्रदेश वित्त मंत्री तरुण भनोत एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे है जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने संवाददाता महेश चांडक से चर्चा में कांग्रेस के मेनिफेस्टो Congres Manifesto की जमकर तारीफ की। तन्खा ने कहा कि Congress Manifesto कांग्रेस मेनिफेस्टो को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने गंभीर चिंतन करके बनाया है मेनिफेस्टो का हर पॉइंट देश की जनता को टच करता है।
वीओ- वही प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने ने GST के मामले में बीजेपी को घेरते हुए कहा की BJP ने GST को हड़बड़ी में लागू किया है और इससे देश सहित प्रदेश के सभी व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है। भनोट का कहना है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद GST पार्ट 2 लाया जाएगा।

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT