फिल्मी अभिनेता अभिनेत्रियों के राजनैतिक पार्टियों में शामिल होने के मामले नए नहीं हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही कई सितारे सियासत में उतरने लगे हैं। वेटरन एक्ट्रेस जयाप्रदा के अलावा भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने बीजेपी जॉइन की उसके बाद अब उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक उर्मिला को कांग्रेस उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चुनाव गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले उर्मिला ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उर्मिला का कहना है कि वे हमेशा से कांग्रेस के सिद्धांतों से जुड़ी रही हैं और चुनाव के कारण पार्टी में शामिल नही हुई हैं और न ही चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ने वाली हैं।