सतना लोकसभा से कांग्रेस टिकट के प्रवल दावेदार कांग्रेसी नेता राजेन्द्र सिंह के अपने निवास अमरपाटन में होली मिलन का आयोजन किया गया ..इस कार्यक्रम में हजारों नेता समर्थक शामिल हुये…वहीं सूत्रों की माने तो कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। जो की चुनाव आदर्श आचार सहिंता का खुला उल्लघन है… इतना ही नहीं जिले का सट्टा किंग पीरू खान भी समारोह में न सिर्फ शामिल हुआ बल्कि राजेन्द्र सिंह से मिलकर उन्हें होली की बधाई भी दी……लोकसभा चुनाव आचार सहिंता लगने के बाद खुलेआम सरकारी लोक सेवको का नेताओं के राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होना चुनाव को प्रभावित कर सकता है…..वहीं भाजपा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कह रही है….